माओवादी ने इलाम और बझाङ उपनिर्वाचन में उम्मीदवारी देने का किया निर्णय
काठमांडू, चैत १४ – सत्तारूढ़ नेकपा (माओवादी केन्द्र) ने इलाम क्षेत्र नम्बर २ और बझाङ क्षेत्र नम्बर १ के प्रदेश सभा क्षेत्र १ में उम्मीदवारी देने का निर्णय किया है । बुधवार बालुवाटार में हुए पदाधिकारियों की बैठक में दोनों क्षेत्र में पार्टी की ओर से उम्मीदवारी देने का निर्णय किया गया है । ये जानकारी उपमहासचिव वर्षमान पुन ने दी है ।
उन्होंने कहा कि ‘सत्ता गठबन्धन में रहे सभी दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है तो ऐसे में हमने भी दोनों ही क्षेत्र में उम्मीदवारी देने का निर्णय किया है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘ये पार्टी के जनमत परीक्षण का विषय भी है ।’
माओवादी पदाधिकारियों की बैठक से पहले अध्यक्ष समेत रहे प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ’प्रचण्ड’ ने सत्तारूढ़ नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के साथ बालुवाटार में ही चर्चा की थी ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने जानकारी दी कि एमाले इलाम २ में उम्मीदवार तय कर चुकी है और माओवादी भी अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी । इलाम और बझाङ में वैशाख १५ गते उपनिर्वाचन होने जा रही है । चैत २४ गते तक उम्मीदवारी मनोनयन दर्ता करने का कार्यक्रम है । माओवादी ने इलाम क्षेत्र नम्बर २ के लिए चार लोगों का नाम सिफारिस किया है । जिला कमिटी ने केन्द्रीय सदस्य तथा इलाम जिला इन्चार्ज धिरेन्द्र शर्मा सहित चार उम्मीदवार का नाम मंगलवार केन्द्र में सिफारिस किया है । सिफारिस होने वाले और नेताओं में प्रदेश कमिटी सदस्य उर्मिला तामाङ, अनिल बराइली और ओम गुरूङ का नाम है । ये जानकारी ईन्चार्ज शर्मा ने दी है ।