नौ दिवसीय राम कथा का जनकपुरधाम में रविवार से हुआ प्रारंभ
नौ दिवसीय राम कथा का जनकपुरधाम में रविवार से हुआ प्रारंभ
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर
जनकपुरधाम के मारवाड़ी सेवा समिति के सभागृह में रविवार से अयोध्या के महंत गणेश जी महाराज द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा रविवार से प्रारंभ किया गया है। राजस्थान के जयपुर के त्रिवेणी सत्संग धाम के महंत रामरिछपाल जी महाराज के सानिध्य में राम कथा में भारत के विभिन्न प्रांतों से उनके शिष्य इस राम कथा में भाग ले रहे हैं। कथावाचक ने कहा कि नेपाल के चतराधाम में प्रतिज्ञा किया था कि सीता माता की नगरी जनकपुरधाम में राम कथा तथा छप्पन भोग आयोजित करूंगा,जो प्रतिफलित हो रहा है।राम कथा से पूर्व राम रिछपाल महाराज के नेतृत्व में रामचरित मानस के साथ नगर परिक्रमा निकाली गयी।राम कथा के प्रथम दिन कथावाचक ने राम चरित मानस (रामायण)की महत्ता,नारी केचरित्र के वारे में विस्तार से जिक्र किया। कथावाचक ने कहा कि हर सनातनियों को नारी का सम्मान करना चाहिए। सभी युगों में नारी ने वीरांगना वनकर राष्ट्र तथा धर्म की रक्षा की हैं।