गायक राजेश पायल राई समेत तीन कलाकार गिरफ्तार
काठमांडू. ४ अप्रैल
मादक पदार्थ के नशे में शोर मचाने और हो हल्ला करने के आरोप में गायक राजेश पायल राई समेत तीन कलाकारों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला पुलिस परिसर काठमांडू के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कल रात काठमांडू के थापा गांव से गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल उन्हें बानेश्वर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। शराब पीने के बाद हंगामा करने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. उन्हें बार बार हल्ला नहीं करने के लिए कहा जा रहा था परन्तु वो सब नहीं मान रहे थे ऐसे में उन्हें हिरासत में लिया गया है ।