Mon. Oct 7th, 2024

लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री में महरा नियुक्त

जोखबहादुर महरा, फाईल तस्वीर

काठमांडू, ५ अप्रील । लुम्बनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री पद में नेकपा माओवादी केन्द्र संसदीय दल के नेता जोखबहादुर महरा नियुक्त हो गए हैं । प्रदेश प्रमुख अमिक शेरचन ने संविधान की धारा १६८ (२) अनुसार महरा को मुख्यमन्त्री नियुक्त किया है । सत्ता गठबंधन में अदला बदली होते ही निवर्तमान मुख्यमन्त्री डिल्ली चौधरी प्रदेशसभा में बहुमत हासिल करने में असफल हुए थे । उसके बाद शुरु नये मुख्यमन्त्री चयन प्रक्रिया में आज बहरा ने बाजी मार ली है ।
आज ही महरा ने प्रदेश प्रमुख अमिक शेरचन समक्ष बहुमत प्रदेशसभा सदस्यों की हस्ताक्षर के साथ मुख्यमन्त्री पद के लिए दाबा पेश किया था । महरा को मुख्यमन्त्री बनाने के लिए नेकपा एमाले के २९, माओवादी केन्द्र के १०, जनता समाजवादी के ३, एकीकृत समाजवादी के १ और स्वतन्त्र १ प्रदेशसभा सदस्यों ने हस्तक्षर किया है । अब महरा को एक महीने के अन्दर प्रदेशसभा से विश्वास का मत लेना होगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: