अधिकांश नेतागण देश बनाने के लिए नहीं, परिवार पालने के लिए राजनीति में हैंः कांग्रेस सांसद् भण्डारी

बुटवल, ६ अप्रील । नेपाली कांग्रेस के नेता तथा प्रतिनिधिसभा सदस्य (सांसद्) चन्द्र भण्डारी ने दावा किया है कि अधिकांश नेतागण देश बनाने के लिए नहीं, परिवार पालने के लिए राजनीति में क्रियाशील हैं । शनिबार बुटवल में होटेल तथा रेष्टुरेण्ट व्यवसायी संघ का साधारणसभा उद्घाटन करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए सांसद् भण्डारी ने कहा– ‘अपवाद में रहे कुछ नेताओं के अलवा अधिकांश नेता देश बनाने के लिए नहीं, परिवार और अपनेजन के स्वार्थ के कारण राजनीति में हैं । उनका चिन्तन देश निर्माण नहीं है, परिवारिक सदस्य और अपनेजनों को बनाने के बारे में सोचते हैं । यही कारण देश की समस्याओं कोई बदलाव नहीं आया है ।’
नेता भण्डारी ने यह भी कहा कि देश विकास ना होने के पीछे भ्रष्टाचार ही मुख्य कारण है । उन्होंने कहा कि जब तक सभी भ्रष्ट नेताओं को जेल में नहीं रखा जाएगा, तब तक देश विकास सम्भव नहीं है । उन्होंने आगे कहा– ‘अब चुनाव में नेता परिवर्तन होना चाहिए, भ्रष्ट नेता चुनाव में पराजित होना चाहिए । एक ही नेता बारबार सांसद् और मन्त्री बनते हैं, ऐसे परम्परा भी अंत होना चाहिए, नये को अवसर देना होगा ।’
नेता भण्डारी ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण व्यवसायिक क्षेत्र भी समस्या में है । उनका मानना है कि सरकार सिर्फ १२ व्यवसायियों के पक्षपोषण करती है, बांकी व्यवसायी संकट में हैं ।
