राप्रपा कर रही है मांग… गृहमन्त्री दें राजीनामा
काठमांडू, चैत २७ – राप्रपा आज गणतंत्र के खिलाफ आंदोलन कर रही है । इस आन्दोलन में प्रहरी ने हस्तक्षेप कर दिया है । प्रहरी के हस्तक्षेप के बाद आन्दोलन तितर बितर हो गया । इसके बाद आन्दोलनकर्मी बार बार गृहमन्त्री रवि लामिछाने से राजीनामा देने की मांग कर रहे हैं ।
राप्रपा के आन्दोलन में प्रहरी द्वारा हस्तक्षेप किया गया, जिसके बाद राप्रपा द्वारा निकाले गए जुलुस में गृहमन्त्री रवि लामिछाने राजीनामा दें की माग की जा रही है । अभी राप्रपा अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन सहित की टोली इस नारे के साथ नगर परिक्रमा कर रही है ।