नेपाल ने किया बॉलिंग का निर्णय
काठमांडू, वैशाख ३ – एसीसी प्रिमियर लिग में नेपाल और हांगकांग के बीच मैच शुरु हो गया है । ओमान के अल अमेरत क्रिकेट मैदान में हो रहे इस खेल में टॉस जीतकर नेपाली टीम के कप्तान रोहितकुमार पौडेल ने फिल्डिङ करने का निर्णय लेकर हांगकांग को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया ।
खेल नेपाली समय अनुसार सुबह ११ः४५ बजे से शुरु होने वाली थी लेकिन बारिश के कारण एक घण्टा लेट से शुरु हुई । खेल अब केवल १८ ओवर की होगी । खेल में नेपाल लगातार तीसरी जीत चाहती है ताकि सेमिफाइनल की यात्रा तय कर सके ।
आज के हो रहे अभी तक के खेल में हांगकांग ने ३ ओवर में एक विकेट खोकर २५ रन बना लिए हैं ।