जसपा के पूर्व सांसद पर हुआ हमला , तीन लोग हुए गिरफ्तार
काठमांडू, वैशाख ३ – जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के पूर्व सांसद प्रमोद साह पर हमला किया गया गया है ।
सर्लाही के हिरापुर नगरपालिका–६ में रविवार की रात जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के पूर्व सांसद प्रमोद साह पर हमला किया गया । इस हमले से उनके सर पर चोट लगी है जिसकी जानकारी सर्लाही प्रहरी ने दी है । प्रहरी के अनुसार रात को वो अपने खेत से घर वापस आ रहे थे उसी समय उनपर हमला हुआ । उनके साथ दो और व्यक्ति थे, वे दोनों भी घायल हैं ।
घायल पूर्वसांसद साह को स्थानीय एक मेडिकल में सामान्य उपचार किया गया है और बांकी इलाज के लिए उन्हें काठमांडू लाने की तैयारी की जा रही है । हमला के आरोप में प्रहरी ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है । प्रहरी के अनुसार गिरफ्तार होने वालों में आर्यन चौधरी, सिद्धान्त चौधरी और सरोज माझी है ।