बाँके जिला के हिरमिनिया स्वास्थ्य शिविर और चेतनामूलक गोष्ठी
नेपालगन्ज , (बाँके) पवन जायसवाल, ७ असोज ।
बाँके जिला के पूर्वी क्षेत्र में रहा हिरमिनिया गाविस वार्ड नं. ७ के जंगलीसिंहपुरवा गावँ में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और जनचेतनामूलक स्वास्थ्य सम्बन्धि गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
शिविर में ३ सौ ४७ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निःशुल्क दवाई वितरण किया गया । ग्रामीण आर्थिक सामाजिक उत्थान केन्द्र बाँके अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र के आयोजन मे स्वास्थ्य शिवीर संचालन किया गया है ।
नेपालगन्ज मेडिकल कलेज के मेडिकल अधिकृत डा. सौरभ ढकाल, डा. रुपेश सिंह और हेल्थ असिस्टेन्ट सुरज मिश्र ने स्वास्थ्य परीक्षण किया था । डा. ढकाल के अनुसार शिविर में अधिकतर विमारियों में अाँख की समस्याएँ, ग्यास्टिक, पेट, भाइरल बोखार नशा और शरीर तथा हाथ पैर दर्द की समस्याएँ, बच्चेदानी समस्या, सुफेद पानी बहना, नियमित महिनावारी, कमर की दर्द , कान की लगायत की समस्याएँ दिखाई पडी ।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महिलाएँ १ सौ ८४ और पुरुष १ सौ ६३ लोग करके ३ सौ ४७ लोगों ने शिविर में लाभ लिया संस्था की कार्यक्रम संयोजक लता शर्मा न यह जानकारीे दी ।
नेपाल राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय जगंलीसिंहपुरर्वा के भवन में सुबह ९ बजे से दोपहर के २ बजे तक संचालन किया गया । शिविर में हिरमिनिया गाविस के वडा नं. ७ जगलीसिंहपुरवा गाँव, वडा नंं. ८ अहिरापुर गाँव के २ महीने का नवजात शिशु से लेकर १ सौ वर्ष के वृद्धवृद्धा सर्वसाधारण को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा और दवाई वितरण किया गया था ।
इसी तरह उसी अवसर पर शिविर में सहभागी वयस्क उमेर के गाँववालों को स्वास्थ्य समस्या सम्बन्धि जनचेतनामूलक गोष्ठी की भी आयोजन की गई थी । स्वास्थ्य विज्ञ डा. आमोद शर्माव्दारा सहजीकरण किया गया था गोष्ठी में सहभागीयों को रोग लगकर अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्र जाने से अच्छा रोग ही नहीं लगना देना प्रतिकारात्मक उपायों के बारे में जानकारी दिया था । चार समूह में एक सौ से अधिक लोगों की सहभागिता रही थी संस्था की कार्यक्रम संयोजक श्रीमती शर्मा ने जानकारी दिया ।
स्थानीय सञ्चारकर्मी एवं रेडियो कृष्णसार एफ. एम. के प्राबिधिक नरेन्द्र सिंह के संयोजन में और विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना सिंह और शिक्षक राम आधार सिंह के व्यवस्थापन में सम्पन्न हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में संस्था की कार्यालय सहायक श्रीमती तारा के.सी., लेखापाल महेश श्रेष्ठ, स्वास्थ्यकर्मीव्दय कृष्ण देवकोटा, धर्मेन्द्र सिंह, शिक्षक श्रवण कुमार सिंह, अजय सिंह, सुधामा सिंह, सकिला शेख, लगायत स्वयम्सेवकों की सक्रिय सहयोग रही थी संस्था की कार्यक्रम संयोजक श्रीमती लता शर्मा ने बतायी ।