साहित्यकार प्रकट पंगेनी नहीं रहे
काठमांडू, १६ अप्रील । साहित्यकार तथा गीतकार प्रकट पंगेनी अब इस दुनियाँ में नहीं रहे । निमोनिया संबंधी समस्या के कारण पोखरा स्थित मणिपाल अस्पताल में उपचारत पंगेनी का आज अपरान्ह निधन हो गया है । श्रृंगारिक रस के गीत, गजल कविता लिखनेवाल पंगेनी को ‘शिव’ नाम से भी जाना जाता है ।
पोखरा के स्थायी निवासी पंगेनी पिछले समय अपने जन्मस्थल रुपा गांवपालिका में ही रहते थे, जहां वह फर्म तथा कॉटेज संचालन की तैयारी में थे । निमोनियां संबंधी गम्भीर समस्या के कारण उपचार में आर्थिक अभाव भी हो रहा था । परिवारिक आग्रह पर उपचार के लिए पोखरेली युवा संस्कृति परिवार की नेतृत्व में अर्थ संकलन (चन्दा) भी हो रहा था ।