बीजेपी के बुलावे पर प्रमुख चार पार्टियों के चार नेता भारत भ्रमण की तैयारी में
काठमांडू, १९ अप्रील । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बुलावे पर चार पार्टियों के चार नेता भारत जा रहे हैं । प्राप्त सूचना अनुसार नेकपा एमाले से उप–माहासचिव विष्णु रिमाल, नेकपा माओवादी केन्द्र से उप–महासचिव मातृका यादव और राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी से शिखिर खनाल भारत जाने की तैयारी में हैं । बीजेपी ने नेपाली कांग्रेस से भी नेता को आमन्त्रण किया है । लेकिन नेपाली कांग्रेस की ओर से भारत जानेवाले नेता का नाम तय नहीं हुआ है ।
‘नो बीजेपी’ अर्थात् भाजपा पार्टी संबंधी जानकारी के लिए संचालित अभियान अन्तर्गत नेपाल के प्रमुख राजनीतिक पार्टियों को भी आमन्त्रण किया गया है । प्राप्त सूचना अनुसार मई १ से नेपाल के नेतागण भारत जाएंगे और मई ५ के दिन नेपाल वापस होंगे । भारत में जारी चुनाव संबंधी सन्दर्भ को लेकर बीजेपी ने नेपाल के नेताओं को आमन्त्रण किया गया है । भ्रमण के दौरान चुनावी अभियान, चुनाव की तैयारी, पार्टी संबंधी जानकारी दी जाएगी । नेपाल से जानेवाले नेताओं को छत्तिसगढ राज्य की निर्वाचन क्षेत्र भ्रमण कराने की तैयारी है ।