चतरा के सिद्ध बाबा को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड सम्मान
माला मिश्रा जोगबनी अररिया सीमा क्षेत्र । नेपाल में अध्यात्म संबन्धित अदभुत कार्य के लिए अनन्तश्री विभूषित जगद्गुरु रामकृष्णाचार्य महाराज सिद्ध बाबा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के ओर से सम्मानित किया गया है । चतरा धाम में 12 वर्ष पर लगने बाली पूर्ण महाकुंभ मेला के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा कार्यक्रम में उन्हें बेलायत स्थित सिद्ध आश्रम शक्ति के गुरु राज राजेश्वर तथा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के हाथो प्रदान किया गया । सम्मानपत्र में बताया गया है की यह सम्मान उन्हे विश्व में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार सहित नेपाल में हिन्दू धर्म के लिए किए गए अनेकों काम का उच्च मूल्यांकन कर दिया गया है ।