Sat. Nov 15th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

वरिष्ठ शिक्षाविद् सुधाकर ठाकुर नही रहे ,शोक का माहौल


माला मिश्रा जोगबनी अररिया सीमा क्षेत्र । बिराटनगर निवासी वरिष्ठ शिक्षाविद् सुधाकर ठाकुर का 85 वर्ष के उम्र में विराट मेडिकल कॉलेज में इलाज के क्रम में निधन हो गया । वे अपने पीछे दो पुत्र मिथिलेश , कमलेश पुत्री सुमन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये। परिवार के लोगो ने बताया कि कुछ माह से बीमार थे और इलाज के क्रम में ही उनका निधन हो गया ।
उनके निधन पर मैथिली ब्राह्मण महासभा युवा समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्र , बिपुलेंद्र झा , संतोष झा , मनीष झा ने शोक संवेदना देते हुए उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया । उनके निधन पर विभिन्न संस्था के ओर से शोक संवेदना दिया जा रहा है ।

यह भी पढें   उपराष्ट्रपति रामसहाय कोरियाई राष्ट्रीय दिवस के स्वागत समारोह में उपस्थित

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *