Sun. May 12th, 2024

कर्णाली के मुख्ममन्त्री कंडेल आज विश्वास का मत ले रहे हैं

यामलाल कर्णेल, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २५ अप्रील । कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री यामलाल कंडेल आज प्रदेशसभा में विश्वास का मत लेने जा रहे हैं । कर्णाली प्रदेशसभा बैठक आज अपरान्ह ३ बजे के लिए तय हुआ है । प्रदेशसभा क सूचना अधिकारी उपेन्द्र कुमार गुरुङ का कहना है कि विश्वास का मत प्राप्ति हेतु प्रदेशसभा बैठक आह्वान हुआ है । नेकपा एमाले के नेता कंडेल चैत्र २७ गते मुख्मयन्त्री नियुक्त हुए थे ।
कर्णाली प्रदेश में कूल ४० प्रदेशसभा सदस्य हैं । बहुमत के लिए २१ मत आवश्यक है । प्रदेशसभा में सबसे अधिक प्रदेशसभा में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस है । उसकी १४ सदस्य है । इसीतरह नेकपा माओवादी केन्द्र के १३, नेकपा एमाले के १०, राप्रपा, एकीकृत समाजवादी और स्वतन्त्र के १–१ सदस्य हैं । एमाले और माओवादी केन्द्र से ही मुख्यमन्त्री कंडेल को बहुमत मिलनेवाला है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: