शादी की तैयारी में अभिनेत्री मंजीता
काठमांडू, २५ अप्रील । अभिनेत्री मंजीता केसी शादी करने जा रही है । प्राप्त सूचना अनुसार आगामी आषाढ २८ गते शादी का डेट फिक्स हुआ है । प्रकाश केसी के साथ सम्पन्न इन्गेज्मेन्ट फोटो सार्वजनिक करते हुए अभिनेत्री मंजीता ने ही अपनी शादी संबंधी जानकारी दी है ।
अभिनेत्री मंजीता को फिल्म नायिका से ज्यादा म्यूजिङ भीडियो की मॉडल के रुप में जाना जाता है । ‘च्याम्पियन’ फिल्म मार्फत रजतपट में डेब्यू करनेवाली मंजीता ने लोक, आधुनिक, पप संगीत के लगभग ५०० से भी अधिक म्युजिङ भीडियो में अभिनय की है । साथ में सॉर्ट फिल्म और टेलिश्रृंखला में भी उन्होंने काम किया है ।