शिव परियार और मनिला सोताङ को ‘छिन्नलता गीत’ पुरस्कार
काठमांडू, २५ अप्रील । छिन्नलता गीत पुरस्कार गुठी ने गायक शिव परिवार और गायिका मनिला सोताङ को ‘छिन्नलता गीत पुरस्कार’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है । गुठी ने वर्ष २०७९ और २०८० के लिए छिन्नलता गीत पुरस्कार घोषणा करते हुए यह निर्णय लिया है ।
घोषणा अनुसार वि.सं. २०७० छिन्नलता गीत पुरस्कार से गायन में शिव परियार, गीत रचना में भूषण खरेल, संगीत में मनराज नकर्मी पुरस्कृत हो रहे हैं । गायिका मेनुका पौडेल को लोकप्रिय युवा प्रतिभा पुरस्कार २०७९ देने का निर्णय भी हुआ है ।
इसीतरह वि.सं. २०८० साल छिन्नलता गीत पुरस्कार अन्तर्गत गायन में मनिला सोताङ, रचना में वीरेन्द्र पाठक, संगीत में चण्डिप्रसाद काफ्ले पुरस्कृत हो रहे हैं । गायक भूपू पाण्डे को लोकप्रिय युवा प्रतिभा पुरस्कार २०८० दिया जा रहा है ।
छिन्नलता गीत पुरस्कार का राशि प्रतिव्यक्ति एक लाख रुपये है । इससे पहले पुरस्कार राशि ५० हजार था । पुरस्कार वितरण तथा सम्मान कार्यक्रम आगामी श्रावण २ गते के लिए रखा गया है ।