मोस्ट वान्टेड सूची में रहे भारतीय नागरिक गिरफ्तार
काठमांडू, वैशाख १७ –
नेपाल प्रहरी के मोस्ट वान्टेड सूची में शामिल भारतीय नागरिक बब्लु पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उसे पर्सा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
पासवान ने नेपाल–भारत की सीमा रक्सौल नाका से नेपाल में प्रवेश किया । बीति रात वीरगंज पुलिस को एक गोप्य सूचना मिली कि पासवान नेपाल में प्रवेश कर चुका है । इस जानकारी के बाद ही पासवान को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई । पासवान के पास पिस्तौल भी थी । पासवान ने पुलिस पर गोली से प्रहार किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई । इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस के जवाबी कारवाई के दौरान पासवान के दाएं पैर में गोली लगी ।
बताया गया है कि पासवान काठमांडू के गोठाटार में मारे गए लाल मोहम्मद हत्या में संलग्न है । पासवान के नेपाल के विभिन्न आपराधिक घटनाओं में भी संलग्न होने की बात आ रही है ।
पुलिस के अनुसार पासवान का नारायणी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है । पासवान के पास से लागुऔषध ब्राउन सुगर और पिस्तौल भी बरामद हुए हैं । उसका उपचारपुलिस की निगरानी में किया जा रहा है ।