असंवैधानिक काम से बचने के लिए मुख्यमन्त्री ने किया प्रदेश प्रमुख को सचेत
विराटनगर, ३० अप्रील । कोशी प्रदेश के मुख्यमन्त्री केदारी कार्की ने प्रदेश प्रमुख से कहा है कि असंवैधानिक काम से उनको बचना चाहिए । मुख्यमन्त्री कार्की ने प्रदेश प्रमुख परशुराम खापुङ को एक पत्र लिखते हुए ऐसा आग्रह किया है ।
मुख्ममन्त्री कार्की ने प्रदेश प्रुमख के नाम में तीन पृष्ठ का एक पत्र लिखा है, जहां कहा गया है कि प्रदेशसभा से जो संकल्प प्रस्ताव पारित हुआ है, वह गैरसंवैधानिक है और संवैधानिक मर्म और भावना के विपरित प्रदेशसभा ने संकल्प प्रस्ताव पारित किया है । पत्र में लिखा है– ‘संविधान की कार्यान्वयन के लिए संवैधानिक प्रदेश प्रमुख भी गम्भी होना चाहिए, उनको भी संविधान की मर्म और भावना को संरक्षण करना चाहिए, इसके लिए क्रियाशील होने की आवश्यकता भी है ।