Fri. Feb 14th, 2025

आग लगने से रोशी गांवपालिका में १५ घर नष्ट

सांकेतिक तस्वीर/फाईल तस्वीर

काठमांडू, १ मई । काभ्रेपलाञ्चोक जिला रोशी गांवपालिका–४ सानोपोटा गांव में आग लगने से १५ घर नष्ट हो गया है । काभ्रे जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार गांव नजदीक में ही रहे महादेवटार सामुदायिक वन में लगी आग गांव में प्रवेश होने के कारण यह क्षति हुई है । रोशी गांवपालिका अध्यक्ष निदेश लामा ने कहा है कि आग लगने से १५ घर, १० गोठ और ८ सौचालय जल कर नष्ट हो गया है । नेपाल पुलिस, नेपाली सेना और स्थानीयबासी मिलकर गांव में लगी गई आग को नियन्त्रण में लिया गया है । लेकिन वन क्षेत्र में लगी गई आग नियन्त्रण में नहीं आई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: