वीरगंज स्थित नवील बैंक में चोरी करनेवाले दो गिरफ्तार
वीरगंज, १ मई । पर्सा वीरगंज स्थित नवील बैंक में चोरी करने के आरोप में दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । घटना सोमबार सुबह ४ बजे की है । उक्त दिन बैंक से १ करोड ३४ हजार ८०० रुपये चोरी हुई थी । चोरी की गई रकम बोरा में रख कर ले गया है, उक्त दृश्य सीसी कैमरा में कैद हुआ है । गिरफ्तार दो व्यक्ति को गोप्य रखा गया है । पुलिस का कहना है कि चोरी में अन्य व्यक्ति भी संलग्न हैं, उन लोगों को भी गिरफ्तार करने के लिए घटना को लेकर अनुसंधान जारी है ।