सत्ता में बने रहने के लिए प्रचण्ड कुछ भी करने को तैयार हैं – बाबुराम भट्टराई
काठमांडू, वैशाख १९ – नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्वप्रधानमन्त्री डॉ. बाबूराम भट्टराई ने प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रचण्ड सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं ।
आज १३५ वां अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर में बुधवार काठमांडू के शान्तिवाटिका में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने यह बात कही ।
भट्टराई ने कहा कि ‘योजना, विचार, सिद्धान्त उन्हें कुछ नहीं चाहिए । वो कभी कांग्रेस, तो कभी एमाले के साथ मिलकर सत्ता चला रहे हैं ।’ भट्टराई ने कहा कि ‘सत्ता में बने रहने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं ।’
उन्होंने कहा कि ‘ मुझे तो पहले से ही मालुम था कि वो तो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं । भट्टराई ने बताया कि माओवादी आन्दोलन में लगे सभी साथियों को समेटकर नए ढ़ंग से आगे बढ़ने की योजना थी लेकिन प्रचण्ड के ही कारण सफल नहीं हो सका ।