कुम्भ मेला में पहुंच नित्य हजारों श्रद्धालु कर रहे है कोशी स्नान …
हिमालिनी संवाददाता कोशी प्रदेश नेपाल । नेपाल के कोशी प्रदेश प्राचीन हरिद्वार नाम से प्रसिद्ध बारह क्षेत्र चतराधाम में चल रहे बारह वर्ष में लगने बाली पिण्ठेश्वर पूर्ण महाकुम्भ मेलाका में दूर दराज से साधु संत , सनातन धर्म प्रेमी पहुंच कोशी स्नान कर रहे है ।
श्रद्धालुओं का भीड़ देखते बनता है । नित्य हजारों लोग सप्तकोशी नदी में स्नान कर पूजा पाठ फिर मेले का लुफ्त उठा रहें है ।
चतरा धाम पहुंचने वालो में नेपाल के विभिन्न जिला और सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल है । प्रस्तावित राम मंदिर स्थल , पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालु पहुंच दर्शन और पूजा पाठ कर रहे है । कुम्भ स्तम्भ अवलोकन के लिए हमेशा भीड़ भाड़ लगा रहता है । कई परिवार चतरा में ही शुरुआत के दिन से ही जमे हुए है और सेवा कार्य में लगे हुए है । मुफ्त भंडारा भी चलता है जहां श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करते है ।चतरा धाम क्षेत्र में वाहनों का जमवाड़ा लगा रहता है । दूर दराज इलाके से लोग बस और अन्य वाहने रिजर्व कर यहां पहुंच रहे है । स्थानीय प्रशासन का चाक चौबंद सुरक्षा व्यावथा है । जगह जगह ट्राफिक पुलिस तैनात किए गए है । जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य महायोगी सिद्ध बाबा ने बताया कि पिछले कुम्भ से अधिक श्रद्धालु इस बार पहुंच रहे है जिसका प्रमुख कारण विश्व प्रसिद्ध धर्म गुरु कथा व्यास धीरेंद्रकृष्णशास्त्री का पांच दिवसीय कार्यक्रम और ज्यादा प्रचार प्रसार है । उन्होंने कहा युवाओं का विदेश पलायन रोकने के लिए सरकार को धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान देना चाहिए । बता दे कि सिद्ध बाबा का जब से चतरा में आए है उक्त क्षेत्र का काफी विकास हुआ है । उनके द्वारा बिक्रम संवत 2065 में बिना आक्सीजन के नौ दिनों तक भूगर्भ समाधि , वृहद स्वास्थ्य साधना शिविर , फिर 2072 में भूगर्भ समाधि आदि पूर्व के कार्यक्रम शामिल है जिस कार्यक्रम में राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री शरीक को उनका प्रशंसा कर चुके है ।