सुदूरपश्चिम विश्वविद्यालय के उपकुलपति में पन्त नियुक्त
काठमांडू, ३ मई । सुदूरपश्चिम विश्वविद्यालय के उपकुलपति में प्रा.डा. हेमराज पन्त नियुक्त हो गए हैं । विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने उनको बिहिबार उपकुलपति में नियुक्त किया है । सुदूरपश्चिम विश्वविद्यालय में फाल्गुन १८ गते से उपकुलपति पद रिक्त था ।
उपकुलपति नियुक्ति के खातिर नाम सिफारिश के लिए गठित छनौट तथा सिाफरिश समिति ने प्रा.डा हेमराज पन्त, प्रा.डा. अक्कलदेव मिश्र और प्रा.डा. भवानीदत्त जोशी का नाम उपकुलपति पद के लिए सिफारिश किया था । प्रधानमन्त्री कार्यालय ने कहा है कि योग्यता के आधार पर प्रा.डा. पन्त को उपकुलपति नियुक्त किया गया है ।
उपकुलपति में नियुक्त प्रा.डा. पन्त पुल्चोक इन्जिनियरिङ कैपस के अप्लाइड साइन्स एण्ड केमिकल इन्जिनीयरिङ विभाग के विभागीय प्रमुख हैं ।