लोक गायक प्रकाश सपुत अब फिल्म निर्देशक
काठमांडू, ३ मई । लोक गायक के रुप में परिचित प्रकाश सपुत अब फिल्म निर्देशन भी करने जा रहे हैं । वेसे तो गायक सपुत म्युजिक भीडियो के चर्चित मॉडल भी हैं । साथ में ‘परदेशी–२’ फिल्म के नायक भी हैं । ‘पूर्णबहादुरको सारंगी’ नाम का एक और फिल्म में भी सपुत नायक के रुप में आ रहे है । अब सपुत अपने ही लेखन और निर्माण में फिल्म का निर्देशन भी करने जा रहे हैं, इसमे अभिनय भी उनका ही रहनेवाला है ।
प्राप्त सूचना अनुसार फिल्म की टिजर तैयार हो चुका है और नायिका के लिए स्वस्तिमा खड्का के साथ बातचीत हो रही है । प्रकाश और स्वस्तिमा ने इससे पहले भी एक म्युजिक भीडियो में काम किया है । सपुत ने कहा है कि स्वस्तिमा के साथ फिल्मों भी सहकार्य हो सकता है ।