Fri. Oct 4th, 2024

सरकार ने किया ६ सचिव का तबादला



काठमांडू, वैशाख २१– सरकार ने ६ सचिव का तबादला कर दिया है । गुरुवार को मन्त्रिपरिषद् की बैठक में सचिवों के तबादले को लेकर सञ्चार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री रेखा शर्मा ने जानकारी दी ।
उनके अनुसार प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् के कार्यालय के सचिव डॉ. गणेशप्रसाद पाण्डे का संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मन्त्रालय में तबादला किया गया है । पर्यटन मन्त्रालय के सचिव डॉ. दीपक काफ्ले शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्रालय में पहुँच गए हैं ।
डॉ.गोविन्दप्रसाद शर्मा का कृषि तथा पशुपन्छी विकास मन्त्रालय से वन तथा वातावरण मन्त्रालय में तबादला कर दिया गया है । इसी तरह डॉ. दीपककुमार का खराल वन तथा वातावरण मन्त्रालय से कृषि तथा पशुपन्छी विकास में तबादला किया गया है ।
डॉ. रेवतीरमण पौडेल का कृषि पशुपन्छी विकास मन्त्रालय से कृषि विकास में तबादला किया गया है । राधिका अर्याल का लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री कार्यालय से उपराष्ट्रपति के कार्यालय में तबादला किया गया है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: