भारतीय चुनावों का निरीक्षण के लिए प्रमुख निर्वाचन आयुक्त थपलिया जा रहे हैं भारत
काठमांडू, ३ मई । भारत में जारी आम चुनाव निरीक्षण के लिए नेपाल के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया कल शनिबार भारत की ओर जा रहे हैं । भारतीय निर्वाचन आयोग ने थपलिया को भारत भ्रमण के लिए निमन्त्रण किया था । भारत ने ९२ देशों के निर्वाचन आयुक्त को भारत भ्रमण में बुलाया है । बिहिबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने थपलिया की भारत भ्रमण स्वीकृत की है ।
प्राप्त सूचना अनुसार प्रमुख निर्वाचन आयुक्त थपलिया आइतबार भारतीय चुनाव आयोग के पदाधिकारी से मिलेंगे । भेटवार्ता के दौरान अतिथियों को भारतीय चुनाव संबंधी जानकारी दी जाएगी । मंगलकार के दिन चुनाव अवलोकन का कार्यक्रम है ।