गण्डकी प्रदेश के मुख्यमन्त्री अधिकारी आज लेंगे विश्वास मत
काठमांडू, वैशाख २३ – गण्डकी प्रदेश के मुख्यमन्त्री खगराज अधिकारी आज विश्वास मत लेंगे । सोमवार (कल)तक उन्हें विश्वास मत लेना ही होगा । ये संवैधानिक बाध्यता है । इसलिए उससे एक दिन पहले अधिकारी ने प्रदेशसभा में विश्वास मत लेने की तैयारी की है । चैत २५ गते को सभामुख की भी गणना कर अधिकारी मुख्यमन्त्री पद पर आसीन हुए थे ।
गण्डकी प्रदेशसभा की बैठक आज ३ बजे बुलाई गई है । बैठक में प्रदेश प्रमुख के कार्यालय से प्राप्त पत्र वाचन करने तथा विश्वास मत लेने की कार्यसूची तय करने की जानकारी कार्यव्यवस्था परामर्श समिति के सदस्य फणिन्द्र देवकोटा ने दी है ।
अल्पमत में आने के बाद तत्कालीन मुख्यमन्त्री सुरेन्द्रराज पाण्डे ने चैत २१ गते इस्तीफा दे दिया था । उसी दिन प्रदेश प्रमुख डिल्लीराज भट्ट ने चैत २७ गते तक सरकार गठन करनेके लिए दलों को आह्वान किया
नेकपा (एमाले), नेकपा (माओवादी केन्द्र) और राजीव गुरुङ (दीपक मनाङे) के समर्थन के साथ चैत २५ गते एमाले संसदीय दल के नेता खगराज अधिकारी को मुख्यमन्त्री में नियुक्त करने के लिए प्रदेश प्रमुख के समक्ष निदेवन पेश किया गया था । उक्त निवेदन में एमाले के २२ और माओवादी के ८ प्रदेशसभा सदस्य होने का उल्लेख किया गया था । दल के नेताओं के हस्ताक्षर भी थे । लेकिन एमाले–माओवादी गठबन्धन ने सभामुख की भी गणना कर मुख्यमन्त्री पद के दाबा करना असंवैधानिक है । यह आरोप लगाते हुए नेपाली कांग्रेस ने प्रदेश प्रमुख को अपना असहमतिपत्र सौंप दिया है । कांग्रैस ने आग्रह किया है कि अधिकारी को मुख्यमन्त्री में नियुक्त नहीं करें । लेकिन प्रदेश प्रमुख ने इस आग्रह को अनसूना करते हुए उक्त गठबन्धन ने जो दाबा किया है उसे सदर करते हुए अधिकारी को मुख्यमन्त्री पद पर नियुक्त किया था ।

