नेपाल को आगामी वित्तीय वर्ष में दो साल की नीति पर लौटना चाहिए : राजेश अग्रवाल
27 बैसाख, काठमांडू
नेपाल उद्योग परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा है कि नेपाल को आगामी वित्तीय वर्ष में दो साल की नीति पर लौटना चाहिए।उन्होंने यह बात गुरुवार को नेपाल इकोनॉमिक जर्नलिस्ट सोसाइटी सेजन द्वारा वित्त मंत्री वर्षमान पुन की मौजूदगी में आयोजित बजट पूर्व चर्चा में कही.हालाँकि, ऐसा करने से कुछ लोगों पर पूर्व-कोविड युग में वापस जाने का आरोप लगाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि यह अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है।उन्होंने कहा कि इस तर्क को खत्म करने के लिए कोविड से पहले की नीति अपनाई जानी चाहिए कि निजी क्षेत्र में जाने वाले संसाधनों का दुरुपयोग हुआ है.उन्होंने घरेलू उत्पादन को प्राथमिकता देने का भी सुझाव दिया.