बालमन्दिर सरकारी जगह प्रकरण अनुसन्धान में सीआईबी ने जारी की २० के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट

काठमांडू, वैशाख २७ – नक्साल स्थित बालमन्दिर के सरकारी जमीन के प्रकरण में सीआईबी ने २० लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है । काठमांडू जिला अदालत ने उक्त प्रकरण में गुरुवार २० लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है । यह जानकारी नेपाल प्रहरी के केन्द्रीय अनुसन्धान ब्यूरो (सीआईबी)के एसपी होबिन्द्र बोगटी ने दी है ।
सीआईबी ने उक्त प्रकरण के अनुसन्धान को आगे बढ़ाया है । ०२१ साल में नक्साल स्थित ‘सीता भवन’ अधिग्रहण करके सरकार ने नेपाल बाल संगठन अर्थात् बालमन्दिर के नाम से करीब १२० रोपनी जमीन रख ली थी । उसी जमीन का दुरुपयोग होने का खुलासा हुआ है ।
गुरुवार को बालमन्दिर की ओर से शिकायत दर्ज हुई थी । इसके साथ ही प्रहरी ने अनुसन्धान शुरु कर दिया । अनुसंधान द्वारा इस बात का खुलासा हुआ कि सरकारी जमीन को कुछ निजी कम्पनी को अवैध तरीका से सस्ते दाम में दे दिया गया है ।