आज शाम तक छानबीन समिति बनने की कांग्रेस की अपेक्षा
काठमांडू, वैशाख ३१–नेपाली कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक इस अपेक्षा के साथ खत्म हुई है कि आज शाम तक प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ छानबीन समिति बनाने का निर्णय करेंगे । कांग्रेस की बैठक सभापति शेरबहादुर देउवा निवास बुढ़ानीलकण्ठ में आज सुबह को हुई है ।
बैठक में सहभागी एक नेता के अनुसार ‘छानबिन समिति बनाने में प्रधानमन्त्री को कोई खास आपत्ति नहीं है । एमाले छानबीन समिति नहीं बनने देना चाहती है । उन्होंने कहा कि –प्रधानमन्त्री से हमें बहुत आशा है इसलिए आज की संसदीय दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है ।
आज (सोमवार) २ बजे संसदीय दल की बैठक होने वाली थी लेकिन बैठक को मंगलवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । बैठक में सोमवार शाम तक छानबीन समिति बनाने के लिए प्रधानमन्त्री की पहल में अपेक्षा सहित की चर्चा हुई थी । ‘प्रधानमन्त्री आज शाम कांग्रेस को बुला कर छानबीन समिति के बारे में चर्चा करेंगे । यही हमारी आशा है । बैठक में इसी बात को लेकर चर्चा हुई है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस बैठक में इस बात की भी चर्चा की गई है कि सत्तारुढ़ दल में एमाले के बाहेक अन्य दल ने छानबिन समिति को लेकर कोई खास विरोध नहीं किया था । ‘रास्वपा भी छानबीन समिति के लिए सकरात्मक है तो ऐसे में केपी ओली अब क्या कहकर रोकेंगे ?