प्रदीप यादव बनें स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्यमन्त्री बनी हसिना खान

काठमांडू, वैशाख ३१– नवनियुक्त स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री प्रदीप यादव ने पद तथा गोपनीयता की शपथ ली है । सोमवार शीतल निवास में आयोजित समारोह में उन्हें राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने शपथ दिलाई ।
इसी तरह जसपा की ही हसिना खान ने भी राज्यमंत्री की शपथ ली है । उन्हें प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ’प्रचण्ड’ ने शपथ दिलाई ।
जनता समाजवादी पार्टी, नेपाल से मंत्री बने उपप्रधान एवं स्वास्थ्य मंत्री उपेन्द्र यावद और वन राज्यमन्त्री दीपक कार्की ने आज ही अपना इस्तीफा दिया था ।उनदोनों के इस्तीफा देने के बाद ही जसपा नेपाल से अलग हुई पार्टी के सांसद मंत्री बने हैं ।