प्रतिनिधि सभा में प्रधानमन्त्री के साथ जेठ ६ गते प्रश्नोत्तर
काठमांडू, जेठ २ – जेठ ६ गते प्रतिनिधि सभा में प्रधानमन्त्री के साथ प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम सञ्चालन किया जाएगा ।
प्रतिनिधि सभा के पाक्षिक कलेण्डर में जेठ ६ गते प्रधानमंत्री से प्रश्नोत्तर कार्यक्रम सञ्चालन करने का उल्लेख छ । इसके साथ ही इसी दिन लगानी सम्मेलन सम्बन्धित अध्यादेश स्वीकृत करने के साथ ही अन्य सम्भावित कार्यसूची है ।
प्रधानमन्त्री या प्रधानमंत्री के कार्यक्षेत्र से प्रत्यक्ष रूप में सम्बन्धित विषय में प्रश्न पूछने के लिए प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह के किसी एक दिन की बैठक के पहले एक घण्टें का निर्धारण करने की व्यवस्था प्रतिनिधि सभा नियमावली में है । इसके अनुसार जेठ ६ गते प्रधानमन्त्री से प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर कार्यक्रम रखा गया है ।
प्रतिनिधि सभा नियमावली २०७९ के परिच्छेद ९ में प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री से प्रश्नोत्तर सम्बन्धी व्यवस्था है । प्रधानमंत्री से प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर के लिए सांसदों को पहले ही प्रश्न लिखित रूप में संसद सचिवालय को उपलब्ध कराना होता है ।


