सर्वोच्च द्वारा यादव की रिट पर अल्पकालिक अंतरिम आदेश जारी
काठमांडू. 15 मई

सुप्रीम कोर्ट ने उपेन्द्र यादव की रिट पर अल्पकालिक अंतरिम आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विनोद शर्मा की एकल पीठ ने 8गते जेष्ठ को अंतरिम आदेश के लिए दोनों पक्षों को बुलाने का फैसला किया है और चुनाव आयोग के फैसले को फिलहाल यथावत रखने का आदेश दिया है.
जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) नेपाल के अध्यक्ष यादव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की। रिट में मांग की गई है कि अशोक राई के नेतृत्व वाली जसपा को अधिकार देने के चुनाव आयोग के फैसले को निष्कासन के आदेश से रद्द किया जाए. जसपा-नेपाल से अलग हुई राई के नेतृत्व वाली जसपा को 24 गते बैसाख को आयोग से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है।