सहकारी प्रकरण में छानबीन समिति बनाने के लिए एकीकृत समाजवादी की मांग
काठमांडू, जेठ ३– नेकपा एकीकृत समाजवादी ने सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में छानबीन समिति बनाकर दोषी पर कारवाई करने की मांग की है ।
ललितपुर के बालकुमारी में आयोजित पार्टी की आठवीं बैठक के निर्णय को सार्वजनिक करते हुए उपमहासचिव एवं प्रचार विभाग के प्रमुख जगन्नाथ खतिवडा ने निष्कर्ष देते हुए कहा कि सहकारी संस्थाओं ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है ।
उन्होंने कहा कि ‘ बहुत से सहकारी संस्था ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है । उन्होंने सर्वसाधारण जनता द्वारा बचत किए गए एक बहुत बड़ी धनराशी का दुरुपयोग कर आर्थिक तथा वित्तीय अपराध किया है । साथ ही यह भी कहा गया है कि ‘इस सन्दर्भ में गृहमन्त्री की भी संलग्नता है । यह समाचार भी प्रकाशित हुई है । ये बैठक सभी समस्याओं के समाधान के लिए छानबीन समिति गठन कर दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाए की मांग करती है ।