चुनाव को लेकर 72घंटो तक सीमा सील
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी में चौथे चरण के मतदान को लेकर मधुबनी जिला से जुड़ी जटही, सीतामढ़ी से जुड़ी मलंगवा,गौर, वीरगंज सहित अन्य सीमा को शुक्रवार की रात 12बजे से सोमवार की रात 12बजे तक 72घंटो तक सीमा सील का करने का निर्देश नेपाल के गृह मंत्रालय ने जारी किया है।इस अवधि में सभी प्रकार के वाहन तथा पैदल यात्री को दोनों देशों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
चुनाव को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ा किया गया है। दोनों देशों की सीमा से प्रवेश करने वाले नागरिकों तथा वाहन को सघन जांच की जा रही है।आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट, नेपाली नागरिकता देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
