जनमत पार्टी द््वारा नए गणतन्त्र आन्दोलन की घोषणा
काठमांडू, जेठ १५ – गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनमत पार्टी नए गणतन्त्र आन्दोलन की घोषणा कर रही है । काठमांडू के भृकुटी मण्डप में आज एक कार्यक्रम के बीच आन्दोलन की घोषणा करने की जानकारी पार्टी सचिव बीपी साह ने दी है ।
पार्टी सचिव बीपी साह ने कहा है कि १७ वें गणतन्त्र दिवस मना रहे हैं हम । लेकिन देश में आर्थिक समृद्धि और स्थायित्व नहीं आ सकी है । इसलिए नए गणतंत्र आन्दोलन की घोषणा कर रहे हैं । ‘देश में आर्थिक प्रणाली सुधार, राजनीतिक स्थायित्व और उत्पादकत्व बढ़ाने की व्यवस्था के लिए नए गणतन्त्र आन्दोलन का उद्घोष करते हैं ।’
जनमत के आन्दोलन घोषणा से पहले सांस्कृतिक झाँकी सहित ¥याली निकाली जाएगी । सुबह ११ बजे विभिन्न स्थान से निकल ¥याली भद्रकाली, शहीद गेट, बीर अस्पताल और रत्नपार्क होते हुए भृकुटी मण्डप में आयोजित सभा में समावेश होगी । उक्त सभा को जनमत पार्टी के अध्यक्ष डॉ.सीके राउत संबोधन करेंगे ही साथ ही अन्य नेता द्वारा सम्बोधन कर आन्दोलन की घोषणा करने का कार्यक्रम तय किया गया है ।