मधेश के मुख्यमंत्री यादव आज विश्वास मत लेने की तैयारी में
जनकपुरधाम.5 जून


अल्पमत में चल रहे मधेश के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव आज विश्वास मत लेने की तैयारी कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री यादव के विश्वास मत के लिए आज दोपहर तीन बजे प्रांतीय विधानसभा की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री यादव ने मंगलवार को ही राज्य प्रदेश सभा सचिवालय को पत्र भेजकर कहा था कि वह विश्वास मत हासिल करेंगे.
यह तय लग रहा है कि उन्हें विश्वास मत नहीं मिलेगा. इसलिए एक सांसद ने कहा कि विश्वास मत लेना है या इस्तीफा देना है इसका फैसला आज दोपहर 10 बजे होने वाली जस्पा संसदीय दल की बैठक में किया जाएगा.