भारत द्वारा नेपाल के नवलपरासी (पूर्व) में उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना का निर्माण
‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत भारत सरकार के कुल नेरु. २.७५१ करोड आर्थिक सहयोग में निर्माण हुए नवलपरासी (पूर्व) के बुलिङटार गांव पालिकास्थित श्री त्रिभुवन माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय भवन का आज प्रतिनिधिसभा के माननीय सांसद डा. शशांक कोइराला, जिला समन्वय समिति, नवलपरासी (पश्चिम) के प्रमुख श्री भगौती यादव, बुलिङटार गाउँपालिका के अध्यक्ष श्री दिपेन्द्र सुनारी तथा काठमाडौं स्थित भारतीय राजदूतावास के प्रथम सचिव डा. साहिल कुमार ने संयुक्त रुप में उद्घाटन किया । उक्त कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, विद्यालय व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, शिक्षक/शिक्षिका, अभिभावक तथा विद्यार्थीयों की भी उपस्थिति थी।
कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय सांसद, जिला समन्वय समिति, नवलपरासी के प्रमुख, बुलिङटार गाउँपालिका के अध्यक्ष, राजनीतिक प्रतिनिधि और विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष ने प्राथमिकता के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा किए गए निरन्तर विकास सहयोग की प्रशंसा की।