Tue. Jul 8th, 2025

जसपा नेपाल के महाधिवेशन अन्तर्गत बंद सत्र में समूहगत चर्चा हुई

काठमांडू, जेठ २९ – जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल के महाधिवेशन अन्तर्गत बन्द सत्र में समूहगत चर्चा हुई है । पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र यादव द्वारा प्रस्तुत किए गए राजनीतिक प्रतिवेदन पर चर्चा की गई । इस चर्चा में प्रतिनिधियों को विभिन्न दस समूह में विभाजित किया गया । यह जानकारी प्रचार विभाग प्रमुख पूर्ण बस्नेत ने दी ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक समूह से टोली नेता का चयन किया गया और टोली नेता ने प्रतिवेदन पर अपने –अपने समूह में उठे विचार और निष्कर्ष प्रस्तुत किए । प्रत्येक समूह में १२० प्रतिनिधि थे । जसपा, नेपाल के महाधिवेशन में कूल १ हजार ३०० प्रतिनिधि हैं । जसपा नेपाल के महाधिवेशन से नेतृत्व चयन के लिए बुधबार से निर्वाचन प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी ।
बस्नेत ने बताया कि महाधिवेशन से २०१ सदस्यीय केन्द्रीय कमिटी और २० सदस्यीय पदाधिकारी निर्वाचित की जाएगी । जसमा अध्यक्ष १, सहअध्यक्ष १, उपाध्यक्ष ५ लोग निर्वाचित होंगे । इसी तरह महासचिव २, उपमहासचिव ३, सचिव ७ और कोषाध्यक्ष १ को चुना जाएगा । इससे पहले विधान अधिवेशन ने १७ सदस्यीय पदाधिकारी बनाने का निर्णय भी किया गया । विधान में पुनः संशोधन कर पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी ।
२०६३ साल में मधेशी जनअधिकार फोरम ने राजनीतिक दल के रुप लेने के बाद २०६५ साल में वीरगंज में पहला महाधिवेशन किया गया था ।
एक नेता के अनुसार १६ वर्ष के बाद एकता महाधिवेशन किया जा रहा है । अध्यक्ष में उपेन्द्र यादव को ही दोहराए जाने की संभावना है । बांकी पद में प्रतिस्पर्धा की संभावना है ।
महाधिवेशन के एकदम नजदीक के समय में आकर जसपा नेपाल का विभाजन हो गया । संघीय परिषद अध्यक्ष अशोक राई सात प्रतिनिधि सभा सांसद को लेकर नई पार्टी का गठन किया और सरकार में शामिल हो गए ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *