Thu. Sep 19th, 2024

बीरगंज के मेयर श्री राजेश मान सिंह तथा सद्भावना दूत अशोक बैद सहित कई टोली अयोध्या दर्शन भ्रमण पर



अयोध्या, अयोध्याधाम के एक दिवसीय सद्भाभावना यात्रा पर आए नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका के मेयर श्रीमान राजेशमान सिंह जी व कार्यकारी प्रमुख मात्रीका भट्टराई व अपने वार्ड प्रमुखो के साथ रामलला साथमे हनुमान गढिका दर्शन और राम जन्मभुमि ट्रष्ट के अध्यक्ष श्री श्री श्री १००८ पुज्य नृत्य गोपाल दास जि महाराज उनके उतराधिकारी महन्त पुज्य कमल नयन दास जि का भि दर्शन कर आशीर्वाद लेकर नेपाल के बीरगंज की जनता के सुख समृद्धि की कामना किया, इसी क्रम मे अयोध्या के महापौर श्रीमान गिरीशपति त्रीपाठीजी के यहाँ अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ पहुंच कर रुद्राक्ष,अंगवस्त्र,मोमेंटो देकर सम्मानित किए !! महापौर अयोध्या ने भी सभी अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र भेंट कर किया दोनों महानगरपालिका के सांस्कृतिक, सामाजिक सम्बन्धो को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुआ बिरगंज को धार्मिक पर्यटन केन्द्र बनाने हेतु चर्चा हुवा , श्री सिंह ने अयोध्याधाम के मेयर को पशुपतिनाथ दर्शन तथा वीरगंज आने का निमंत्रण दिया, यात्रा में भारत नेपाल सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीरगंज महानगर पालिका के सदभावना दूत श्रीमान अशोक बैद जी की उलेखनीय भुमिका रही भारत नेपाल सम्बन्ध को सुदृढ़ करने हेतु उनकी भूमिका सराहनीय रहीं, साथ मे विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमान जीतेन्द्र सिंह जी और डाक्टर पाण्डे भी थे उन्होंने कहाँ कि हमारी संस्कृति एक हैं, बद्रीनाथ, केदारनाथ और पशुपतिनाथ तथा माँ गंगा और हिमालय का सम्बन्ध तो सदियों का हैं, दोनों महानगरपालिका के मध्य सेतु का कार्य आचार्य दुर्गा गौतम जी ने किया!! उक्त अवसर पर 30 लोग उपस्थित रहें ????????????????????????????



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: