मुस्ताङ में ६ स्थानों पर पर्यटन पूर्वाधार निर्माण
पोखरा १६ जुलाई । मुस्ताङ जिला में ६ स्थानों पर पर्यटन पुर्वाधार निर्माण हुआ है । गण्डकी प्रदेश सरकार की पहल में यह पुर्वाधार बनाया गया है । पर्यटन तथा उद्योग कार्यालय मुस्ताङ ने प्रदेश सरकार की बजट में दो किलोमिटर का पदमार्ग निर्माण किया है ।
पर्यटन तथा उद्योग कार्यालय के प्रमुख प्रेम प्रसाद पौडेल के अनुसार ८० लाख रुपये की लागत में ६ योजना कार्यान्वयन हुआ है, जिसमें धार्मिक पर्यटकीय स्थल को प्राथमिकता दी गई है । हिसरुङ गुम्बा और स्याउ उद्यान तक पहुँचने के लिए पदमार्ग बनाया गया है । साथ ही साइकिल मार्ग भी निर्माण किया गया है ।