जाजरकोट में भूकंप पीडि़तों का अस्थायी टहरा भूस्खलन के कारण नष्ट, ४ लोग घायल
काठमांडू,सावन २ – जाजरकोट में भूकंप पीडि़तों का अस्थायी टहरा भूस्खलन के कारण से नष्ट हो गया जिससे ४ लोग घायल हो गये हैं । मंगलवार की रात करीब ८ बजे जाजरकोट के कुशे गाँवपालिका –४ दल्ले के बिष्णु थापा और दलसारी थापा के अस्थायी टहरा पर भूस्खलन हो गया । भूस्खलन से दलसारी सहित उनकी ४ वर्षीया बच्ची हस्तिका और १७ वर्षीया बच्ची निरमाया घायल हो गई हैं । विष्णु की २९ वर्षीया श्रीमती कमला थापा घटना में घायल हो गई हैं । ये जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय जाजरकोट के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक माधव विश्वकर्मा ने दी है ।
उनके अनुसार घायलों में से दो की अवस्था गंभीर है । घायलों को उपचार के लिए नेपाली सेना के हेलिकोप्टर से सुर्खेत भेजा गया है ।