विराटनगर निवासी साहित्यकार समाजसेवी भैरोदान सुराना का निधन
माला मिश्रा जोगबनी अररिया (सीमा क्षेत्र)
नेपाल के बारिष्ठ साहित्यकार बिराटनगर निवासी भैरोदान जी सुराना का बुधवार को निधन हो गया ।वे 91वर्ष के थे । उनके पुत्र पवन , अशोक , अरुण ने संयुक्त रूप से बताया कि अस्पताल में इलाज के क्रम में उनका निधन हुआ है । साहित्यकार देवी पंथी के अनुसार स्व सुराना देश भक्त कवि थे । न
उनका निधन पर
बिराटनगर निवासी नेपाली कांग्रेस के युवा नेता राजेश गुप्ता , सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय मनोज मिश्र , बिपिन झा , गणेश साह , महेश स्वर्णकार , आभा अनुपमा , बसुंधरा झा , राजेश झा , प्रवीण नारायण चौधरी , पर्यटन क्षेत्र के भावेश श्रेष्ठ , राजन श्रेष्ठ , व्यापारी बिपिन काबरा , नंदकिशोर राठी , शिवरतन जोशी , कैलाश साह , अरुण राठी , चंपालाल राठी , विकाश चौधरी , भगवान झा , नवीन झा , यादव पोखरेल , ऋषि तिवारी , श्रुति शर्मा ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है । शोक संवेदना अर्पित करने बालो में सीमावर्ती शहर जोगबनी के किशन अग्रवाल , प्रभात सिंह , दिनेश साह सहित अन्य लोग भी शामिल है ।