Fri. Sep 13th, 2024

लुम्बिनी प्रदेश सरकार के नेतृत्व के लिए नेपाली कांग्रेस का दाबा



काठमांडू, सावन ३ – नेपाली कांग्रेस ने लुम्बिनी प्रदेश सरकार का नेतृत्व पहले चरण में ही पाने का दाबा किया है । केन्द्र में कांग्रेस–एमाले के नए गठबन्धन बनाने के समय में ही यह निर्धारित हो गई थी कि एमाले के नेतृत्व ही किया जाएगा । लेकिन प्रदेश के नेताओं का कहना है कि यह आधिकारिक और अन्तिम निर्णय नहीं है ।

कांग्रेस के प्रदेश सभापति अमरसिंह पुन ने कहा लम्बे समय से माओवादी और एमाले ने सरकार के नेतृत्व किया है । तो इस बार हम मुख्यमन्त्री का दाबा करेंगे । उन्होंने कहा कि ‘हमने इस बार तय कर लिया है कि हमें ही नेतृत्व करना है,लेकिन अन्तिम निर्णय तो शीर्ष नेता ही केन्द्र से करेंगे । उन्होंने कहा कि लेकिन प्रदेश को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्णय प्रदेश समिति को ही करने दिया जाए हम इस पर अड़े हुए हैं ।
कांग्रेस के ही एक प्रदेश सभा सदस्य का कहना कि रुपन्देही से एमाले उपाध्यक्ष विष्णु पौडेल संघीय सरकार के अर्थमन्त्री हो चुके हैं तो प्रदेश में भेगीय शक्ति सन्तुलन मिलाने के लिए पहले चरण के मुख्यमन्त्री कांग्रेस के पाने की संभावना प्रबल है । पूर्वमुख्यमन्त्री डिल्लीबहादुर चौधरी का भी कहना कि प्रदेश का नेतृत्व कांग्रेस को ही मिलनी चाहिए इसके लिए लबिङ करने के लिए काठमांडू पहुँचकर पार्टी सभापति देउवा आदि नेताओं से मिले हैं ।
लेकिन दूसरी ओर एमाले संसदीय दल के सचेतक तुल्सीप्रसाद चौधरी का कहना है कि शीर्ष नेताओं के बीच लुम्बिनी के नेतृत्व को लेकर कहा गया कि पहले चरण में एमाले का नेतृत्व हो ऐसी सहमति हो चुकी है तो इसी सहमति में ही कार्यान्वयन होना चाहिए ।
लुम्बिनी का नेतृत्व यदि एमाले ने को मिलता है तो संसदीय दल के नेता लिला गिरी मुख्यमन्त्री होंगे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: