Fri. Sep 20th, 2024

धर्मेन्द्र बास्तोला की नेतृत्व में वैज्ञानिक समाजवादी पार्टी

धर्मेन्द्र बास्तोला, फाईल तस्वीर

काठमांडू, १८ जुलाई । मोहन वैद्य नेतृत्व की क्रान्तिकारी कम्युनिष्ट पार्टी से विभाजित समूह ने निर्णय किया है कि ‘वैज्ञानिक समाजवादी पार्टी’ बनाकर आगे की यात्रा तय करना है । नेता धर्मेन्द्र बास्तोला की नेतृत्व में ही में उक्त पार्टी विभाजित हुई थी । पार्टी संयोजक मोहन वैद्य के साथ वैचारिक मतभेद, सैद्धान्तिक और सांगठनिक भतभेद को कारण मानते हुए गत आइतबार बास्तोला नेतृत्व में कुछ लोग पार्टी से अलग हुए थे ।
नेता बस्तोला के अनुसार आज की आवश्यकता वैज्ञानिक समाजवादी पार्टी है । उन्होंने कहा है कि क्रान्तिकारी पार्टी के साथ वैचारिक, सौद्धान्तिक और सांगठनिक मतभेद है । एक बास्तोला के अनुसार एक साल पहले पार्टी एकता प्रक्रिया में शामील सभी नेता गण क्रान्तिकारी कम्युनिष्ट पार्टी से अलग हो चुके हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: