जटही पुल क्षतिग्रस्त, चारपहिया वाहन चलने पर रोक
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। जनकपुरधाम से भाया उमगांव, बासोपट्टी मार्ग को जोड़ने वाली जमुनी नदी के सीमा पर अवस्थित जटही पुल ध्वस्त होने से एस.एस.बी.ने चारपहिया वाहन चलने पर रोक लगा दी है। सिर्फ पैदल तथा दुपहिया वाहन ही इस पुल से आ जा रही है।पुल क्षतिग्रस्त होने से जनकपुरधाम से मधुबनी, दरभंगा जाने वाले लोगों को चारपहिया वाहन नहीं जाने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Loading...