जनकपुर टूर गाइड एसोसिएशन का नया कार्य समिति का हुआ गठन
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम के पगला बाबा धर्मशाला में बैठक के बाद जनकपुर टूर गाइड एसोसिएशन नया कार्य समिति का गठन किया गया है।
नये कार्य समिति में विक्रम साह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी तरह बरिष्ठ उपाध्यक्ष में राम भगत यादव, उपाध्यक्ष में सरोज कुमार झा, महिला उपाध्यक्ष में रिता कुमारी साह, महासचिव में मोनू गुप्ता, सचिव में विकास साह मनोनीत किया गया है।
इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यों में राज कुमार ठाकुर, विकास चौधरी, रिता कुमारी सिंह, रोहित साह, रूक्मिणी कुमारी साह, आरती कुमारी महरा,राम नारायण महतो को मनोनीत किया गया है।
इसी तरह सलाहकार में अंबू प्रसाद साह, सुदर्शन लाल कर्ण, वीरेंद्र साह, देव नारायण मंडल, लाल बाबू मुखिया तथा परमेश्वर साह को मनोनीत किया गया है।