मधेश में कांग्रेस को अर्थसहित चार मन्त्रालय, कांग्रेस दे रही थी समर्थन वापस लेने की चेतावनी
काठमांडू, सावन ४ – कांग्रेस बार बार मधेस प्रदेश सरकार को दिए समर्थन वापस लेने की चेतावनी दे रही थी । समर्थन वापस लेने के चेतावनी के बाद ही मुख्यमन्त्री सतिशकुमार सिंह नेपाली कांग्रेस के शर्त को मानते हुए सरकार में सहभागी करवाने के लिए तैयार हुए हैं । कांग्रेस मांग कर रही थी कि उसे अर्थसहित चार मन्त्रालय दिया जाए । इसलिए मुख्यमन्त्री सिंह ने मन्त्रिपरिषद् विस्तार कर दिया है । गुरुवार अपराह्न ५ बजे के बाद कांग्रेस ने चार मंत्रियों के नाम भेजे हैैं उन चार मंत्रियों को नियुक्त कर शपथ ग्रहण करवा लिया गया है । । कांग्रेस संसदीय दल के नेता कृष्णप्रसाद यादव के अनुसार पार्टी से नार्दनसिंह क्षेत्री को भूमि व्यवस्था, कृषि तथा सहकारी, सुनिलकुमार यादव को अर्थ, शेषनारायण यादव को ऊर्जा, सिँचाइ तथा खानेपानी और कौशलकिशोर राय को श्रम तथा यातायात मन्त्री बने हैं ।
संघ में कांग्रेस और एमाले के बीच सत्ता गठबन्धन में बने रहने के लिए मधेस में जनमत की सहमति हुई थी । इसी अनुसार कांग्रेस ने जनमत पार्टी के मुख्यमन्त्री सिंह को विश्वास मत दिया था । गत असार २२ गते मधेस प्रदेश सभा में विश्वास मत देने से पहले कांग्रेस को अर्थसहित चार मन्त्रालय देने की मौखिक सहमति हुई थी । लेकिन सरकार के नेतृत्व कर रहे जनमत पार्टी ने अर्थ मन्त्रालय नहीं देने पर अड़ी थी लेकिन इसके बाद ही मन्त्रिपरिषद विस्तार नहीं हो पाई थी ।
पूर्व सहमति के अनुसार मुख्यमन्त्री सिंह ने कांग्रेस को अर्थ मन्त्री नहीं देने पर गुरुवार को ही सरकार को दिए गए समर्थन वापस लेने का कांग्रेस के सांसदों ने चेतावनी दी थी । संसदीय दल की बैठक से सरकार को दिए समर्थन वापस लेने के निर्णय की चेतावनी के बाद मुख्यमन्त्री सिंह ने पूर्वसहमति अनुसार कांग्रेस को सरकार में ले जाने को तैयार हुई ।