Sun. Sep 8th, 2024

आज राष्ट्रीयसभा बैठक, विधेयक प्रमाणीकरण और थारु आयोग प्रतिवेदन मुख्य कार्यसूची

फाईल तस्वीर

काठमांडू, १९ जुलाई । संघीय संसद अन्तर्गत आज राष्ट्रीयसभा बैठक होने जा रहा है । संघीय संसद् भवन नयां बानेश्वर में आज अपरान्ह १ बजे के लिए बैठक का समय तह हुआ है । बैठक में राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष नारायाण प्रसाद दाहाल की ओर से कुछ विधेयक प्रस्तुत होनेवाला है, जो राष्ट्रपति कार्यालय से प्रमाणीकरण के लिए आया है । इसीतरह प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली की ओर से थारु आयोग की पांचवी वार्षिक प्रतिवेदन, २०७९ पेश होनेवाला है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: