प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली आज लेंगे विश्वास मत
काठमांडू, सावन ६– प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली आज विश्वास मत ले रहे हैं । विश्वास मत के लिए प्रतिनिधि सभा की बैठक आज दोपहर एक बजे की जा रही है ।
दो या दो से ज्यादा दलों के समर्थन में नियुक्त प्रधानमन्त्री को ३० दिन के भीतर ही प्रतिनिधिसभा से विश्वास मत लेने का संवैधानिक प्रावधान है । प्रधानमन्त्री ओली नेपाली कांग्रेस समेत की समर्थन में ३० असार को प्रधानमन्त्री नियुक्त हुए थे ।
२७५ सदस्यीय प्रतिनिधिसभा में विश्वास मत प्राप्त करने के लिए कम से कम १३८ मत चाहिए । अभी प्रधानमंत्री ओली के पास दो तिहाई बहुमत है ।
उनके समर्थन में कांग्रेस (८८), एमाले (७९), जसपा (७) और लोसपा (४) सरकार में सहभागी है तो वही जनमत, नागरिक उन्मुक्ति आदि दलों का भी कहना है कि ये भी अपना समर्थन ओली को ही देंगे ।
इसी तरह उनके विपक्ष में माओवादी केन्द्र, एकीकृत समाजवादी, रास्वपा और राप्रपा आदि दल हैं ।